इटारसी। नगरपालिका परिषद का दूसरा साधारण व्यापक सम्मेलन शुक्रवार सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। बैठक में 23 विषयों पर चर्चा होगी।
इन विषयों पर होगी चर्चा
वार्ड के 34 में स्थित पलकमति नगर (हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कालोनी) को नगरपालिका में हस्तांतरण, बेसहारा एवं अतिनिर्धन लोगों के अंतिम संस्कार के लिये लकड़ी की व्यवस्था शांतिधाम ( श्मशान घाट ) जनभागीदारी समिति इटारसी (मप्र) को किये जाने के लिये कलेक्टर से मार्गदर्शन के लिये विचार, एमजीएम कॉलेज के सामने रिक्त भूमि की नीलामी करने पर विचार, बैल बाजार (पुराना बस स्टैंड) की भूमि का सीमांकन कर नीलामी की कार्यवाही करवाने पर विचार, एसबीआई चौराहा पुरानी इटारसी पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित करने, तवा कॉलोनी गेट पुरानी इटारसी में श्री बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा स्थापित करने विचार, एसबीआई चौराहा सूरजगंज पर झूलेलाल जी की प्रतिमा स्थापित करने विचार, सब्जी मंडी गेट पर श्री महर्षि बाल्मिकी जी की प्रतिमा स्थापित करने विचार, श्री भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना के लिये स्थल चयन करने विचार, इटारसी सरोवर के पास श्री सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा स्थापित करने विचार, दशहरा मैदान (सूखा सरोवर) पुरानी इटारसी का नाम वीर सावरकर दशहरा मैदान रखने पर विचार, वार्ड 28 में सांची मिल्क पार्लर से श्री बीजू तिवारी के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत 2612300/- रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, चावल लाइन, तुलसी चौक एवं दुर्गा चौक की पक्की छत वाली दुकानों की छत नीलामी पर विचार, प्रिदर्शनीय नगर/इंदिरा नगर के काम्पलेक्स का पुन: निर्माण करवाकर दुकान के ऊपर छतों की नीलामी पर विचार, शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गों का उन्नयन, मजबूतीकरण, चौड़ीकरण कराए जाने हेतु राशि रूपये तीन करोड़ की प्रशासकीय, वित्तीय स्वीकृति, समरसता नगर में लगभग 20 वर्ष से म्यूनिसिपल कमेटी की भूमि पर काबिज परिवारों को शासन की योजना के तहत पट्टे प्रदान करना एवं श्री वाल्मिकी नगर वार्ड के 18 में निवासरत परिवारों को पट्टे प्रदान करना एवं पत्ती बाजार में निवासरत परिवारों का व्यवस्थापन ओझा बस्ती के समीप करने पर विचार, शहर की सीमा से लगे क्षेत्र देहरी, मेहरागांव, सनखेड़ा रोड, जमानी रोड, सोनासांवरी, पथरौटा क्षेत्र में भवन निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा जारी करने बाबत विचार, न्यास कालोनी डॉ दुबे हास्पिटल के पास स्थित काम्पलेक्स की दुकान संबंधी प्राप्त शिकायत के निराकरण बाबत विचार, इटारसी क्षेत्र में जमानी रोड पर इंडियन ऑयल डिपो तक, पुरानी इटारसी में पथरीटा नहर तक सीमा क्षेत्र में वृद्धि पर विचार, न्यास कालोनी में स्थित खसरा सर्वे नं. 55 रकवा 1.327 हेक्टेयर पर स्थित भूमि को एमपीईबी को हस्तांतरण करने बाबत विचार, आश्रय निधि से ओझा बस्ती क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिये ओझा बस्ती के आवासों पर टीन के स्थान पर आरसीसी छत डलवाने एवं अन्य कार्यों के लिये राशि रूपये 02.00 7 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति बाबत विचार अध्यक्ष के लिये एक वाहन मासिक किराये पर लिये जाने पर विचार, शासन के अनुदान प्राप्त राशि से मिनी फायर वॉटर टेंडर क्रय किये जाने पर होने वाले अनुमानित व्यय राशि रूपये 26.00 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पर विचार होगा।








