इटारसी। मध्यप्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Municipal Corporation Municipality Employees Union) शाखा इटारसी (Itarsi) द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ शाखा के सभी पदाधिकारी संजय दुबे (Sanjay Dubey), राजाराम मालवीय, नर्मदाप्रसाद चौरे, कंचन चौधरी, कमलकांत बढग़ोती, कमलेश दामोलकर, खुमान सेन, आशीष चौरे, रामौतार तिवारी, सुशीला बाई, वर्षा वर्मा सहित अन्य ने धन्यवाद पत्र नगरपालिका अध्यक्ष को प्रदान किया।
यह लिखा धन्यवाद पत्र में
नगरपालिका परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से हम आपका आभार ज्ञापित करते हैं साथ ही आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हमें आप जैसा मुखिया पाकर अत्यंत ही गौरव हो रहा है। आपने हमारे सम्मान, हितों का जिस कठिन परिस्थिति में संरक्षण किया है, उसके लिए आपका जितना भी धन्यवाद अदा करें वह कम होगा। आपने हमारे साथ खड़े होकर, हम सभी का हौसला बढ़ाकर यह जता दिया है कि आप हर मुश्किल घड़ी में हमारे हितों का संरक्षण करेंगे।
नगरपालिका परिषद के एक बहुत ही छोटे से कर्मचारी के साथ ही मारपीट की घटना के बाद आपने हमारे साथ खड़े होने की जो हिम्मत, ताकत दिखाई है वह विरले ही जनप्रतिनिधि कर पाते हैं। हम सभी आपको वचन देते हैं हम भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर के विकास को नया आयाम देने के लिए आपके साथ हैं।