इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने आज पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में तीन वार्डों में निरीक्षण किया। यहां सडक़ पर बरसाती पानी की निकासी रुक गई थी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जेसीबी (JCB) के माध्यम से खुदाई करके पानी निकलवाया।
सुबह सबसे पहले नपा अध्यक्ष श्री चौरे वार्ड 01 में बस स्टैंड (Bus Stand) के पीछे वाली गली में पहुंचे। यहां पार्षद दिलीप गोस्वामी (Councilor Dilip Goswami) भी साथ थे। यहां महिलाओं ने उन्हें समस्या बताई। जिस पर तत्परता दिखाते हुए उन्होंने उसे ठीक कराई।
इसी तरह वार्ड 03 में निरीक्षण करते हुए जनता से मिले और समस्या सुलझाई। वार्ड 06 में सनखेड़ा (Sankheda) पर जल भराव की समस्या आने पर, यहां जेसीबी चलवाई। यहां आसपास की कालोनी से निकलने वाला पानी भरा रहा है।