नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने किया स्वच्छता और विकास कार्यों का निरीक्षण

इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले शहर की स्वच्छता के लिए लगातार सुबह से नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, वे इस दौरान वार्ड के लोगों से चर्चा करके स्वच्छता संबंधी जानकारी भी ले रहे हैं और वार्ड के पार्षद के साथ भी चर्चा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि नागरिक भी शहर की स्वच्छता के लिए जागरुक हों और प्रशासन का सहयोग करें।

आज अध्यक्ष और सीएमओ ने वार्ड 19 का विशेष दौरा किया। यहां सफाई कर्मचारियों के काम को देखा, खाली प्लाट्स पर कचरा देख प्लाट मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिये। वार्ड के लोगों से कचरा वाहन संबंधी पूछताछ की, तो बताया कि कचरा वाहन आ रहे हैं। इस दौरान वार्ड के पार्षद राहुल प्रधान, संजय युवने और स्वच्छता विभाग से कमलकांत बडग़ोती भी मौजूद थे। आज सुबह मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने वार्ड 19 में जाकर सफाई व्यवस्था के अलावा वार्ड की रोड, नाली और पुलियाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खाली पड़े प्लाटों पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी वार्ड के अंतर्गत महर्षि नगर में जलभराव की समस्या निराकरण के लिए दो बड़े नाले जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उनके सुधार एवं निर्माण कार्य के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!