नगरपालिका अध्यक्ष ने किया तीन वार्डों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया तीन वार्डों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

– वार्ड 25 में सड़क की सीमेंट देखी, वार्ड 21 में नाली निर्माण ने वाइब्रेटर चलाने के निर्देश

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने प्रशासनिक टीम और तकनीकी टीम के साथ तीन वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। श्री चौरे ने वार्ड 25, 21 और 18 का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, पार्षद शुभम गौर, पार्षद प्रतिनिधि जैकी मिहानी, पार्षद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद रहे।

वार्ड 25 वीर भगत सिंह नगर में नपाध्यक्ष श्री चौरे ने सड़क निर्माण का निरीक्षण नगरपालिका प्रशासनिक और टेक्निकल टीम के साथ किया। इस दौरान पार्षद शुभम गौर, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

मिक्चर मशीन और वाइब्रेटर चलाने के निर्देश

वार्ड 21 में हो रही नाली निर्माण का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। यहां पर ठेकेदार को वाइब्रेटर मशीन चलाने और मिक्सर मशीन लगाने के निर्देश दिए। यहां पर कर्मचारी हाथ से मसाला बना रहे थे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, वार्ड  21 के पार्षद के पुत्र जैकी मिहानी मौजूद रहे।

वार्ड 18 में सड़क का निरीक्षण

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने वार्ड 18 में हो रही सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ठेकेदार को सड़क पर वाहन नहीं निकलने देने के निर्देश किए। यहां सड़क पर हर संगत द्वार के पास पानी लीकेज की समस्या देखी और नाला निर्माण की साइट देखी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!