
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
इटारसी। आज वार्ड क्रं.19 में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने किया। अध्यक्ष श्री चौरे कहा कि वार्ड में एक आदर्श सड़क के रूप में निर्मित होगी जो इस क्षेत्र के विकास और सौंदर्य को प्रदर्शित करेगी।
बज़री और मुरम को सेट करने के लिए जो नगरपालिका का रोलर चल रहा है, उस कारण से कार्य की गति धीमी हो रही है। पानी के पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का भी एक मुख्य कारण है लेकिन पुनःकार्य की गति तेज होगी और कार्य समय सीमा में पूर्ण होगा।
CATEGORIES Itarsi News