- – गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने दिए निर्देश, नगर विकास के कार्य अनवरत जारी
नर्मदापुरम। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद द्वारा नगर में विकास के कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। जहां नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही वार्ड 17 में बन रही सड़क का नपाध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान श्रीमती यादव द्वारा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने नागरिकों से कहा कि समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणोंं के मार्गदर्शन में नगर में विकास कार्य अनवरत जारी है। हमारी परिषद नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।