- नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
- व्यापारियों से नाला चौड़ीकरण हेतु बनी सहमति
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बुधवार को चिलचिलाती धूप में बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर नाले नालियों पर किए अतिक्रमण की जानकारी ली। इस दौरान किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, व्यापारी नितेश खंडेलवाल और अन्य व्यापारियों से चर्चा कर बारिश पूर्व नाले नालियों पर किए अतिक्रमण हटाने, अमानक स्तर की पालिथिन का उपयोग बंद करने और अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने के लिए सहमति बनी।
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि जीतू तिवारी, पंकज पांडेय, अतुल भंडारी सहित अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे आदि उपस्थित थे।
बारिश पूर्व होंगे नाले नालियां साफ
बारिश पूर्व जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही है। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बाजार क्षेत्र के नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नाले नालियों पर ढंके कवर को हटाकर सफाई चलाया जाएगा। वहीं बाजार क्षेत्र के मुख्य नाले के चौड़ीकरण के लिए किराना व्यापारी संघ महेंद्र चौकसे, व्यापारी नितेश खंडेलवाल के साथ अन्य व्यापारियों से चर्चा की गई।
चलेगा स्वच्छता अभियान
बारिश पूर्व नाले नालियों की सफाई के लिए वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जेसीबी और पोकलेन की मदद से नाले नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा नाले नालियों का गहरीकरण किया जाएगा।