इटारसी। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने उन्हें अपने कार्यालय में श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कहा वे महान क्रांतिकारी तो थे ही हिंदुत्व के आइकन थे।
इस अवसर पर पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, शुभम गौर, भाजपा महामंत्री नगर राहुल चौरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आशीष मालवीय, नगर भाजपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, हैप्पी भाटिया, असलम खान, गोल्डी सोनी, आईटी सेल प्रभारी सौरभ मेहरा, प्रशांत सिंह राजपूत, बिट्टू बोहरा, गोपी बंजारा सहित अन्य मौजूद थे। श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वीर सावरकर के जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। वे हिंदुत्व के आइकन थे।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा के अग्रणी समर्थक वीडी सावरकर का जन्म 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था और 1966 में उनकी मृत्यु हो गई थी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि नगरपालिका इटारसी ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए उनके नाम पर पुरानी इटारसी के खेल स्टेडियम का नाम वीर सावरकर खेल एवं दशहरा मैदान रखा है।