नपाध्यक्ष ने मीनाक्षी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ पद्मश्री बलिया महाराज का स्वागत

Post by: Rohit Nage

Municipal President welcomed Padmashree Ballia Maharaj with drums at Meenakshi Chowk.

नर्मदापुरम। निकटतम ग्राम डोंगरवाड़ा में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पधारे उड़ीसा कटक के पदमश्री पूज्य बलिया महाराज का मीनाक्षी चौक पर नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और भाजपा नेताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पहार से स्वागत किया।

स्वागत समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित, नपा में सभापति निर्मला हंस राय, भाजपा नेत्री नीरजा फौजदार, वंदना दुबे, चंचल राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने इस अवसर पर कहा कि मां नर्मदा की पावन नगरीय में कटक उड़ीसा के संत पूज्य बलिया महाराज के आगमन से यह नगर धन्य हो गया। नगर की प्रथम नागरिक होने के नाते हम उनका बार-बार स्वागत करते हैं।

error: Content is protected !!