नर्मदापुरम। सांसद दर्शनसिंह चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य उनसे भेंट कर सर्किट हाउस में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। सर्किट हाउस में उन्हें बधाई देने के लिए उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने मूक बघिर विद्यालय पहुंचकर बच्चे के हाल जाने तथा पढ़ाई संबंधी बातें की गई। स्कूल में जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा नेता हंस राय, पं. पीयूष शर्मा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
भोपाल से आते समय उन्होंने मालाखेड़ी, रायपुर रोड, बांद्र्राभान और घानाबढ़ क्षेत्र की बारिश से धान की आड़ी हो गई फसल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, विधायक प्रतिनिधि श्री यादव के साथ पूर्व पार्षद जीतू तिवारी, अतुल भंडारी, भाजपा नेता अनिल दुबे, मुकेश नागर, महेश बाबरिया सहित अनेक किसान उपस्थित थे।