स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटें नगरपालिकाएं
- कलेक्टर ने कहा, सभी पैमानों पर बेहतर कार्य करें
- संपत्ति कर सहित अन्य वसूली में भी निकाय गति लाएं
- प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण समय पर पूर्ण करें
- 10 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान 16 जनवरी से
नर्मदापुरम। मां नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम नगर के गौरव दिवस की तैयारियों के क्रम नर्मदापुरम नगर में 10 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान 16 जनवरी से चलाया जाएगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देश दिए हैं कि अभियान के तहत नगर के प्रमुख चौक चौराहों और नाले नालियों की सघन सफाई की जाए। विभिन्न शासकीय विभागों के सहयोग से यह अभियान चलाया जाए। कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की निकायवार विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटें। जिन मापदंडों पर गत वर्ष कम अंक प्राप्त हुए हैं, उनमें कार्य योजना बनाकर बेहतर कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की जानकारी भी ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निकायों में आवास निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह के बैंक लिंकेज कार्य में भी बैंकों से समन्वय कर प्रगति लाए। उन्होंने सभी सीएमओ को संपत्ति कर सहित अन्य वसूली कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी निकायों से स्ट्रीट लाइट, पेयजल आदि के संचालन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई, पेयजल आदि आधारभूत सेवाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें। जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं सीएमओ सहित सभी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।