- – मार्केट में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर अधिकारी कर्मचारियों को लगाई फटकार
- – न्यास कॉलोनी और पुलिस लाइन के पास कचरा डंपिंग एरिया को कवर्ड किया जाएगा
इटारसी। विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की सुस्त चाल व सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजी जतायी। वे आज शहर के विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण पर पहुंचे। उनके साथ इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, स्वच्छता विभाग प्रभारी उपयंत्री मंयक अरोरा साथ थे। नपाध्यक्ष ने विशेष रूप से पुरानी इटारसी में वीर सावरकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। यहां आचार संहिता के दौरान निर्माण के कछुआ चाल चलने पर नाराजगी जताई और गुणवत्ता को लेकर भी फटकार लगाई।

ठेकेदार को साफ तौर पर कहा कि तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए, वे देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां अभी स्टेयर, कक्ष व भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। मैदान 70 प्रतिशत बन गया है और बाउंड्रीवाल 100 प्रतिशत बन चुकी है। सब्जी बाजार व पार्किंग के लिए यह होगी व्यवस्था नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्थानीय नागरिकों व यहां सब्जी बाजार लगाने वाले दुकानदारों की मांग पर स्टेडियम के सामने की ओर कच्चे एरिया में सीमेंटीकरण करने के निर्देश सीएमओ रितु मेहरा को दिए हैं। यहां सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है बाकी दिन यहां स्टेडियम की पार्किंग होगी। इसी तरह स्टेडियम के दोनों तरफ नाली निर्माण भी कराया जाएगा।
कचरा डंपिंग के स्थान कवर्ड होंग नगरपालिका शहर में दो स्थानों पुलिस लाइन के पास पुरानी ओझा बस्ती व न्यास कॉलोनी जगदम्बा मैरिज गार्डन के साइड पर कचरा डंपिंग करके जिलवानी ट्रिचिंग ग्राउंड पहुंचाती है। इन दोनों ही स्थानों को टीन लगाकर कवर्ड किया जाएगा। सामने से गेट होंगे। सीएमओ को इसका निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया है। मार्केट में कचरा दिखा तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मार्केट एरिया के सफाई दरोगा और कर्मचारियों की बैठक नपा में बुलाई। सभी से कहा कि बाजार की सड़कों पर कचरा बहुत दिख रहा है, यह अब दिखाई नहीं देना चाहिए। यदि यह मुझे नजर आया तो उस एरिया के अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई करेंगे।
इनका कहना है
- आचार संहिता के दौरान प्रशासनिक कार्य, सफाई व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों में सुस्ती की शिकायतें लगातार आ रही थीं। आज से सबकुछ पटरी पर आ जाए इसके लिए कार्य प्रारंभ किया है। वीर सावरकर खेल मैदान पर सीएमओ के साथ निरीक्षण किया था, यहां ठेकेदार को काम की गति बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता सुधारने, सब्जी बाजार के लिए सीमेंटीकरण व पानी निकासी के लिए दोनों तरफ नाली निर्माण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मार्केट एरिया में सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं रोड पर कचरा नजर आया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी