नगर पालिका अध्यक्ष ने मां नर्मदा घाट पर किया श्रमदान

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Nagar Palika Parishad Narmadapuram) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे (Navneet Pandey) के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में लोगों की भागीदारी बढ़ाने एवं शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया। बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर श्रमदान किया।

नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, स्वच्छता सभापति रिचा जीतू तिवारी, भाजपा नर्मदापुरम नगर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, दुर्गेश चौधरी, गणेश बावरिया, रेखा यादव, सभी सभापति एवं पार्षद शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठन, नागरिक, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू यादव ने लोगों से अपील की है कि नर्मदा की पावन नगरी को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने अपने घर एवं मंदिर से पूजन सामग्री मां नर्मदा (Narmada) में प्रवाहित न करें, पूजन सामग्री हेतु निर्माल्य वाहन निकाय द्वारा सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सभी घाट एवं सभी सार्वजनिक क्षेत्र चौराहों को विशेष अभियान से साफ एवं स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!