पॉलिथिन बैग हटाने नगर पालिका ने दी अंतिम चेतावनी

– पूड़ी लाइन, रेलवे स्टेशन के सामने, चौपाटी में चला अभियान
– बस स्टैंड क्षेत्र में चलाया ‘थूकूं नको’ और सफाई अभियान

इटारसी। बाजार से पॉलिथिन का प्रयोग खत्म करने नगर पालिका ने अब व्यापारियों को अंतिम चेतावनी दी है। आज बाजार के पूड़ी लाइन, चौपाटी, रेलवे स्टेशन के सामने सहित कई हिस्सों में नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब से यदि पॉलिथिन के बैग मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम सुबह जब अन्नपूर्णा मार्केट (पूड़ी लाइन) पहुंची तो वहां पॉलिथिन के बैग में खानपान सामग्री दी जा रही थी। यहां दुकानदारों को समझाईश दी गई कि कपड़े के बैग इस्तेमाल करें। बस स्टैंड के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया, नाले-नालियों की सफाई की तथा थूकूं नको अभियान अंतर्गत लोगों को पान-गुटखा खाकर यहां-वहां नहीं थूकने की समझाईश दी गई।

इस दौरान होटल वालों से सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग रखने की समझाईश दी गई। चौपाटी पर सफाई के साथ यहां गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी कि वे कचरा के लिए डस्टबिन रखें, यहां वहां कचरा न फैलाएं और ग्राहकों को दूषित खाद्य सामग्री न बेचें। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!