- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है
नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Municipal Council Narmadapuram) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Sanitation Inspector Kamlesh Tiwari) शहर को साफ स्वच्छ बनाने हेतु लोगों की सुविधा अनुसार शहर में मंदिरों से निकलने वाले निर्माल्य के लिए वाहन चलाया जा रहा है।
घाटों, मंदिरों से निकलने वाले सामग्री फूल माला को पिट के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है। इसी तरह से घरों, होटल एवं सब्जी मंडी से निकलने वाले खाद्य पदार्थ के लिए गौ ग्रास वाहन के माध्यम से संग्रहण का कार्य किया जा रहा है, जिसे प्राप्त होने वाले खाद्य पदार्थ को गौशाला में दिया जाता है जिससे पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि कचरा संग्रहण गाडिय़ों द्वारा वार्डों में घर-घर से गीला एवं सूखा कचरा लिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी है। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने सभी रहवासी व्यापारी बंधुओं से निवेदन किया है कि अपने घर दुकान से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें, नालों खाली प्लाट को गंदा न करें, नगर पालिका का सफाई में सहयोग प्रदान करें।