
डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए नगरपालिका कर रही कीटनाशक का छिड़काव
इटारसी। डेंगू मलेरिया के मच्छरों के खात्मे के लिये शहर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार किया जारहा है।
डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नगर में कई खाली प्लाट्स, गड्ढों, नालियों को साफ कर लार्वा ऑइल कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है जिससे बारिश के पानी में मच्छर ना पनपे इटारसी नगर पालिका द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाने कीटनाशकों का छिड़काव व फॉगिंग प्रारम्भ है। आज अनेक वार्डों में एंटी लार्वा पावडर का छिड़काव किया गया। बारिश के कारण ज्यादातर जगह पानी भरा होता है। लार्वा को खत्म करने के लिए नगर पालिका ने छिड़काव प्रारंभ किया है। आज सब्जी मंडी, लाइन एरिया सूरज गंज आसफाबाद मालवीय गंज पुरानी इटारसी क्षेत्र में नालियों में, सड़क किनारे, खाली प्लाट्स, सूरजगंज, गरीबी लाइन ,ईरानी डेरे के पास के आसपास मलेरिया ऑयल और कीटनाशक का छिड़काव किया और शाम के समय फॉगिंग मशीन से मच्छर मार दवा का छिड़काव तहसील एरिया व आसफाबाद एरिये में छिड़काव किया जा रहा हैl
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले आम जनता से अपील की है कि घरों के अंदर ताजे पानी के भराव से डेंगू लार्वा पनपता है, अतः कूलर गुलदस्ता टायर छत पर चढी हुई पॉलीथिन मुढ़ी हुई टीन की चादर अनुपयोगी डब्बे आदि में अगर जल जमाव हो तो उसे तत्काल हटाये l डेंगू के मच्छर प्रातः काल अधिकतम 2 से 3 फीट ऊंंचाई तक उड़कर काटते है, अतः इस संबंध में आमजन से अनुरोध किया जाता हैं कि ऐसे वस्त्र पहनेंं जिससे मच्छर ना काटेंं। अर्थात फूल पेंट फूलशर्ट आदि l बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।