स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में नगर पालिका इटारसी को प्रदेश में सातवा स्थान

स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में नगर पालिका इटारसी को प्रदेश में सातवा स्थान

इटारसी। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान (Chief Minister Urban Cleanliness Sankalp Maha Abhiyan) अंतर्गत 12 मई से 30 मई 2023 के मध्य निकाय स्तर पर प्रदेश व्यापी स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में निकायों द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्ठियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेषित की गई थी।

राज्य स्तर से उक्त प्रविष्ठियों का परीक्षण किए जाने के बाद वार्डों की रैंकिंग (Ranking) की गई। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्डों को नगर निगम वर्ग से 04, नगर पालिका वर्ग से 08 एवं नगर परिषद वर्ग से विजेता घोषित किया गया है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा वार्ड क्रमांक 13, गोपाल नगर (Gopal Nagar) की प्रविष्टि राज्य को भेजी गई थी। नगर पालिका परिषद इटारसी के वार्ड क्रमांक 13 को प्रदेश स्तर पर समस्त नगर पालिकाओं में प्रदेश स्तर पर सातवा स्थान प्राप्त हुआ है, यह नगर पालिका परिषद इटारसी के लिए गौरव को बात है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: