नर्मदापुरम। नगर पालिका सीएमओ हेमश्वरी पटले ने वार्ड 14 न्यास कॉलोनी, गुरुगोविंद पार्क, आईएचडीपी कॉलोनी, बड़ी पहाडिय़ा एवं वार्ड 12 पटवारी कॉलोनी, मालाखेड़ी क्षेत्र एवं कोरी घाट, पर्यटन घाट, सेठानी घाट का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने सफाई व्यवस्था एवं वार्डों के नाले, बरसात से पूर्व उनको साफ करने के आदेश दिए गए, मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया एवं वार्ड वासियों से समस्या सुनी उनका निराकरण किया। सीएमओ ने बताया है, कि निरंतर सभी वार्डों एवं घाट मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया जायेगा एवं वार्ड वासियों से निवेदन किया है कि वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन सफाई की जाए। इस दौरान अकबर खान, सुनील राजपूत, कमलेश तिवारी, भुवन मेहता, यश दुबे एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित रहे।