बस स्टैंड निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष चौरे

बस स्टैंड निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष चौरे

– बस स्टैंड पर आरसीसी फ्लोरिंग का काम हुआ शुरु
– वार्ड 18 व 19 में वार्ड के नागरिकों से मिले, समस्याएं देखीं
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने पुरानी इटारसी ( Old Itarsi) में निर्माणाधीन बस स्टैंड (Bus Stand) का आज पुन: निरीक्षण किया। यहां गुरुवार से आरसीसी फ्लोरिंग (RCC Flooring) का कार्य शुरु हुआ है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे व ठेकेदार अर्पित जैन मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे वार्ड 18 और 19 भी पहुंचे। यहां नागरिकों से मिलकर समस्याएं पूछी। इस दौरान वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद थे।
बस स्टैंड निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने एई मीनाक्षी चौधरी से पूछा कि एक हिस्से की आरसीसी फ्लोरिंग कितने दिन में हो जाएगी। एई सुश्री चौधरी ने बताया कि करीब 10 दिन का समय लेगा। वहीं सीएमओ श्रीमती पटले ने उपयंत्री आदित्य पांडे से कहा कि आरसीसी फ्लोरिंग जो हो रही है उसमें ढलान इतना हो कि पानी न रुके।

वार्ड 19 में महर्षि नगर पहुंचे नपाध्यक्ष

Ward Visit

नगरपालिका अध्यक्ष वार्ड 19 में महर्षि नगर कॉलोनी (Maharishi Nagar Colony) का निरीक्षण करने के लिए वार्ड पार्षद राहुल प्रधान के साथ पहुंचे। यहां वार्ड की महिलाओं ने उन्हें नाली संकरी होने, पाइप छोटे होने की समस्या बताकर कहा कि कुछ अतिक्रमण भी है उसे हटाना है। सफाई न होने की समस्या भी बताई। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने तत्काल ही वार्ड के मुकद्दम को बुलाकर वार्ड में सफाई करने की प्लानिंग (Planning) बताई और कहा कि उनके पास शिकायत नहीं आनी चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष ने मुकद्दम से कहा कि सुबह उनके क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में रेग्युलर कर्मी काम करें और सड़कों की प्लानिंग करते हुए सफाई करें, वहीं दोपहर में आसपास के सभी वार्ड के कर्मियों को बुलाकर एक साथ सफाई कार्य करवाएं। कुछ नाली व एक सड़क निर्माण की सहमति नगर पालिका अध्यक्ष ने दी है। महर्षि नगर में मौजूद पार्क में महिलाओं की मांग पर ओपन जिम, बच्चों के झूले व बेंच लगाने की बात कही।

वार्ड 18 में नाला निर्माण व अतिक्रमण देखे

श्री चौरे ने वार्ड 18 में पार्षद प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा के साथ निर्माणाधीन नाला देखा। वहीं भारत माता चौराहे पर ड्रेनेज जल्दी ही व्यवस्थित करने की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से वार्ड की नालियों का निरीक्षण किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!