इटारसी। बारिश के कारण गांधी मैदान में हो रही परेशानी को देखत हुए इंडियन क्रिकेट क्लब व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान में चल रहा है। आज नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने शिविर में पहुंचकर नन्हें क्रिकेटर्स से मुलाकात कर मेहनत और लगन से खेल सीखने की सीख प्रदान की।
शांति भवन के मैदान पर प्रशिक्षु नन्हें क्रिकेटर्स ने कैच प्रैक्टिस, विकेट कीपिंग का अभ्यास व मैदानी क्षेत्ररक्षण के साथ एक कठिन फिटनेस का अभ्यास किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं भाजपा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी मैदान पर पहुंचे और नन्हें खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। अध्यक्ष श्री चौरे ने सभी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों की इस बात के लिए सराहना की कि वे सुबह मैदान पर आकर लगन व अनुशासन के साथ खेल की बारीकियों को आत्मसात कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप अपने अन्य साथियों व मोहल्ले के और बच्चों को फोन करके व उनसे मिलकर उन्हें भी मैदान पर आने के लिए प्रेरित करें।
जयकिशोर चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी प्रशिक्षु खिलाड़ी अपने प्रशिक्षकों को बातों पर पूरा ध्यान देकर मैदान में पूरी लगन व प्रतिबद्धता के साथ खेल की बारीकियों को सीखें। इस अवसर पर कोचिंग स्टाफ के सदस्यों अमिताभ दुबे, अतुल राठौर, नीरज झा, अमित जायसवाल, मनीष सेतपलानी व राकेश पांडेय ने हर्ष वयक्त करते हुए अपना बहुमूल्य समय देकर प्रशिक्षु बच्चों की हौसला अफजाई के लिए मैदान पर आने के लिए दोनों ही अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।