नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने साथियों के साथ सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Municipality President Pankaj Chaure listened to 'Mann Ki Baat' program with his colleagues.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बूथ क्रमांक 191 वार्ड 20 मालवीयगंज में सुना। उनके साथ भाजपा नेता अधिवक्ता आशीष मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पटेल, बूथ अध्यक्ष श्रीयांक तिवारी, सोनू सरदार, अधिवक्ता प्रशांत चौरे, बूथ अध्यक्ष 190 ऋषभ चौहान, सर्राफा व्यापारी राजेश सोनी, राहुल चौरे, वरुण राजपूत व अन्य ने सुना।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शौर्य और साहस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर केंद्र सरकार ने मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में पढऩा चाहिए, उनके बारे में जानना चाहिए।

अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अंडमान केरल की महिला समूह द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार के संबंध में भी जानकारी दी और स्टार्टअप इंडिया के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बताया कि देश में थ्री टायर और टू टायर शहरों में काफी संख्या में स्टार्ट अप युवाओं ने शुरू किया है, जिससे साफ पता लगता है कि सिर्फ महानगरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी युवा अपना उद्योग प्रारंभ कर रहे हैं।

error: Content is protected !!