सोमवती अमावस्या पर घाटों पर मुस्तैद रही नगर पालिका की टीम

Post by: Rohit Nage

Municipality team remained ready at the ghats on Somvati Amavasya
  • – श्रद्धालुओं के लिए जलाए अलाव, रास्ते से फल सब्जी ठेले वाले हटाए

नर्मदापुरम। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका द्वारा घाटों पर चॉक चौबंद व्यवस्था की गई थी। अलसुबह स्रान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर अलाव जलाए गए थे। मां नर्मदा के घाटों पर हाका दल, अतिक्रमण दल और स्वच्छतादूतों की टोली मौजूद रही।

कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन करते हुए अलसुबह से नपा की सभी टीमें अपने अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रही। मुख्य मार्ग से हटाए फल सब्जी के ठेले अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सोमवती अमावस्या की भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण दल द्वारा बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन से लेकर सेठानीघाट, कोरीघाट, मंगलवारा घाट, विवेकानंद घाट तक रास्ते में खड़े फल सब्जी ठेले वालों को हटाया गया। हाका दल द्वारा घाटों पर आवारा पशुओं को हटाकर नगर सीमा से बाहर किया गया।

  • हाका दल रहा तैनात

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गगन सोनी के नेतृत्व में हाका दल तैनात रहा, जो घाटों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर नगर सीमा से बाहर कर रहा था। घाटों पर जलाए अलाव सोमवती अमावस्या पर नगरपालिका द्वारा अलसुबह से ही अलाव जला दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने पर्व लेकर अलाव का सहारा लिया। वहीं कंट्रोल रूम से सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर उद्घोष किए जा रहे थे। श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवती अमावस्या पर स्रान का आनंद लिया।

error: Content is protected !!