नगर पालिका ने मतदाता जागरुकता के लिए निकाली वाहन रैली

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी ने आज मतदाता जागरुकता के लिए वाहन रैली निकाली। वाहन रैली का नेतृत्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने किया। रैली में नगर पालिका के समस्त कचरा वाहन शामिल किये थे। समस्त वाहनों पर मतदाता जागरुकता संबंधी बैनर लगे थे और कर्मचारियों के हाथों में मतदान करने की अपील संबंधी तख्तियां थीं। वाहनों में लगे लाउड स्पीकर से मतदाता करने की अपील की जा रही थी और चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी गीत बजाये जा रहे थे।

यह रैली कीर्ति स्तंभ न्यास कालोनी से प्रारंभ हुई। यहां से एमजीएम कालेज होकर सूरजगंज चौराह, नगर पालिका कार्यालय के सामने से देशबंधुपुरा, मेजर ध्यानचंद चौक, विश्राम गृह के सामने से एमजी मार्ग होते हुए जयस्तंभ, पुलिस थाना के सामने से ओवरब्रिज होकर खेड़ा, वापसी में पुरानी इटारसी होकर नये बस स्टैंड परिसर में संपन्न हुई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि लोकतंत्र में हमें मतदान का अधिकार मिला है, उस अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करके अपने पसंद की सरकार बनाना चाहिए। मतदान के दिन अवश्य समय निकालें और भले ही अन्य काम छोडऩा पड़े, मतदान अवश्य करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!