इटारसी। नगर पालिका (Municipality) अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने का प्लान बना रही है। इनमें कुछ को 21 फरवरी को होने वाली बैठक में लाया जाना है। इन संपत्तियों में थाने के साइड में खंडहर हो रहे काम्पलेक्स में दुकानों का निर्माण करके नीलाम करना और परशुराम भवन (Parshuram Bhawan) के साइड में नगर पालिका के स्वामित्व का भवन तोड़कर काम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव शामिल है।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व परशुराम भवन के साइड में स्थित भवन के स्थान पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipality Officer) सहित कुछ अन्य अधिकारियों के आवास बनाने का सुझाव मीडिया (Media) ने तत्कालीन सीएमओ सुरेश दुबे (Suresh Dubey) और फिर अक्षत बुंदेला (Akshat Bundela) को दिया था। उन्होंने भी माना था कि शहर में अधिकारियों के निवास की महती जरूरत है, जो बाहर से आकर यहां किराये के मकानों में रहते हैं। पूर्व में पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) में पानी की टंकी के नीचे ऐसे अधिकारियों के आवास थे, जो अब रहने के लायक नहीं हैं। हालांकि अधिकारियों के जाने के बाद यह सुझाव ख्यालों में ही रह गया और अब नगर पालिका इनको बेचने की तैयारी कर रही है।
इटारसी नगरपालिका परिषद का साधारण व्यापक सम्मेलन 21 फरवरी को होगा। साधारण व्यापक सम्मेलन करीब7 महीने बाद हो रहा है। इसके पूर्व 30 जून 2023 को बैठक हुई थी। 21 फरवरी को 11 बजे से व्यापक सम्मेलन होगा जिसमें 9 मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये जायेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने बताया कि साधारण व्यापक सम्मेलन में कचरा संग्रहण वाहन का प्रतिघर कलेक्शन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। वर्तमान में कचरा संग्रह वाहन का प्रतिघर कलेक्शन शुल्क 30 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। सनाढ्य ब्राम्हण समाज द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार आरएमएस चौराहा का नाम चाणक्य चौराहा किये जाने पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा।
नगरपालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत साहूकारी लाइसेंस जारी किये जाने एवं उसकी फीस निर्धारित किये जाने पर विचार होगा। पुराने बस स्टैंड के प्रथमतल एवं द्वितीय तल पर मल्टीलेबल पार्किंग के लिए 10 करोड़ की राशि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने पर विचार किया जायेगा। पुराने बस स्टैंड, बैल बाजार की रिक्त भूमि पर व्यवसायी दुकान निर्माण पर विचार विमर्श किया जायेगा। घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए पूरी व्यवस्था संस्था, एजेंसी को दिये जाने पर विचार किया जायेगा। राजस्व वसूली का कार्य किसी एजेंसी से कराये जाने की स्वीकृति के लिए राज्य शासन प्रस्ताव भेजने पर विचार होगा।
थाने के बाजू में स्थित अधूरे निर्मित कॉम्पलेक्स को तोड़कर नई दुकानें बनाकर नीलाम किये जाने के प्रस्ताव पर विचार एवं वार्ड 32 में स्थित महावीर जैन भवन के बाजू में स्थित नगरपालिका के स्वामित्व के भूखंड पर दुकान/काम्पलेक्स निर्माण कर नीलाम किये जाने के प्रस्ताव पर विचार होगा। नगरपालिका का साधारण व्यापक सम्मेलन 21 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय के सभागृह में होगा। इस सम्मेलन में निर्माण सहित विकास से जुड़े अन्य मामलों के 9 प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये जायेंगे।