- जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन, पाथवे भी बनेगा, गहरीकरण भी होगा
नर्मदापुरम। नगर का एकमात्र प्राचीन तालाब का उन्नयन कार्य नगर पालिका द्वारा 81 लाख रुपए लागत से होगा। शुक्रवार को सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित पार्षदगणों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का सीएमओ हेमेश्वरी पटले द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तालाब उन्नयन कार्य की रूपरेखा नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव बताई। संचालन मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने किया। इस दौरान नागरिकों को पट्टे भी वितरित किए।
अब आगे यह होगा
- – पिचिंग निर्माण होगा
- – प्लांटेशन होगा
- – पेवर टाइल्स से पाथवे बनेगा
- – वॉल कंस्ट्रक्शन होगा
- – अतिक्रमण हटाया जाएगा
गांव की पहचान तालाब से होती थी : सांसद
सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि समूचे प्रदेश में मेरा दौरा रहता है, लेकिन आंख बंद करके भी सोचा जाए तो हमारे नर्मदापुरम जैसा शांति पूर्ण और खूबसूरत जिला पूरे मप्र में कोई भी नहीं है। आप इस तालाब के भूमि पूजन में आए हैं। यह एक अच्छा कार्य हो रहा है इस कार्य में सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व खड़ा है। उन्होंने प्राचीन समय की बात करते हुए कहा कि जिस गांव में तालाब होता था वह गांव सबसे धनवान होता था। ईश्वर की व्यवस्था में सहयोग करोगे तो लंबा चलोगे।
अच्छे कार्यों में सहयोग करें : माया
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि मेरे नपाध्यक्ष रहते हुए इस फेफरताल तालाब का जीर्णोद्वार किया गया था। उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा तालाब का उन्नयन कराया जा रहा है जो तारीफ ए काबिल है। उन्होंने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को बेघर नहीं देखना चाहते हैं। हर भाई बहनों का अपना घर हो उनका यह सपना है। पूरे देश में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुए हैं, जिसमें नर्मदापुरम को भी लाभ मिलेगा। लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का कार्य भी केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या के कारण अनेक अच्छे कार्य रुक जाते हैं। अच्छे कार्य में नगरपालिका और प्रशासन का सहयोग करें।
ऐसी भी जगह हो जहां लोग बैठ सकें : विधायक
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि शहर में ऐसी जगह भी होना चाहिए जहां शहरवासी बैठ सकें मेहमान आएं तो घुमाने ले जा सकें। अभी मां नर्मदा के घाटों पर घुमाने ले जाते हैं। नर्मदा लोक को लेकर अभी बैठक हुई है, उन कार्यों के जल्द ही टेंडर होंगे। उन्होंने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने जो तालाब उन्नयन की रूपरेखा बनाई थी, उसकी शुरूआत नपाध्यक्ष द्वारा कर दी गई है। सभी लोग इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 50-60 साल कांग्रेस की सरकार रही तब गरीबों को पट्टे नहीं दिए। केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने पट्टे दिए। उस कार्य को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगे बढ़ा रहे हैं।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि नगर का एकमात्र यह तालाब है। 81 लाख की लागत से फेफरताल तालाब का उन्नयन कार्य का भूमि पूजन तथा 60 लोगों को पट्टा वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि पट्टा मिलने के बाद आप प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ लेने में सक्षम होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के आदेशानुसार नगरपालिका द्वारा 70 की आयु पार चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सभी इसका लाभ लें।
पट्टे वितरित किए गए
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि 74 पट्टे स्वीकृत हुए हैं। शुक्रवार को फेफरताल तालाब के उन्नयन कार्य के भूमि पूजन के कार्यक्रम में 60 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए हैं। बाकी के हितग्राहियों को भी जल्द से जल्द पट्टे वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम वार्ड 23 के पार्षद चंद्रमोहन परिहार और वार्ड 21 के पार्षद दुर्गेश चौधरी के वार्ड में हुए कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, पार्षद नरेंद्र पटेल, प्रेमा पंकज पांडे, संध्या अशोक कुशराम, प्रकाश नारायण गौर, संतोष उपाध्याय, अतुल भंडारी, आरती लक्ष्मण बैस, शिल्पा तेजकुमार गौर, पूर्व पार्षद अजय रतनानी, नंदकिशोर यादव, अशोक कुशराम, मुकेश नागर, माखन मीना, संतोष मीना, प्रमोद गौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, नपा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।