स्वच्छता के लिए नगर पालिका की पहल को मिला हॉकी होशंगाबाद का साथ

बच्चों ने चित्रों से दिया स्वच्छता का संदेश, सीएमओ ने भी बनाये चित्र
इटारसी। अभी करीब एक माह पूर्व से जिन नन्हें हाथों ने हॉकी स्टिक (Hockey Stick) पकड़कर इस खेल का ककहरा सीखने की शुरुआत की है, उन हाथों ने आज रविवार को उन्हीं हाथों में ब्रश पकड़कर शहरवासियों को अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया। ब्रश के साथ गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) की गैलरी के नीचे बनी दीवारों पर बड़ी कुशलता से इन नन्हें चित्रकारों ने तस्वीरें बनायीं कि देखकर बड़ों को भी इनकी कला का कायल होना पड़ा।
नगर पालिका (Nagarpalika) के स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) की तैयारियों में अपना सहयोग करने के उद्देश्य से हॉकी होशंगाबाद ने इन नन्हें कलाकारों को तैयार किया और शनिवार को जब इस कार्य को करने की घोषणा की तो उत्साहित नगर पालिका प्रशासन भी इसमें अपना योगदान देने से स्वयं को रोक न सका। नपा ने सभी बच्चों को ब्रश और कलर अपनी ओर से उपलब्ध कराये। सुबह से सीएमओ के नेतृत्व में स्वच्छता विभाग, तकनीकि विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मैदान पर जा पहुंचे। खास बात यह रही कि इन्होंने केवल अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं करायी बल्कि अपनी चित्रकला का प्रशंसनीय प्रदर्शन भी किया। आज इन लोगों की प्रेरणा बच्चे बन गये थे।
हॉकी होशंगाबाद की पहल सराहनीय
अपना शहर स्वच्छ हो, स्वच्छता में इसे अच्छी रैंकिंग मिले ताकि हम भी अपने शहर की सफाई और सुंदरता पर नाज कर सकें, इस उद्देश्य से हॉकी होशंगाबाद के संगठन ने हॉकी सीखने वाले नन्हें बच्चों से चित्रकारी का विचार किया और शनिवार को घोषणा कर दी कि गांधी स्टेडियम की दीवार पर बच्चे स्वच्छता सहित अन्य विषय पर चित्रकारी करेंगे। नगर पालिका ने इन बच्चों की हौसला अफजायी करने का फैसला किया और सुबह से सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), एई मीनाक्षी चौधरी (AE Meenakshi Chaudhary), सब इंजीनियर सोनिका अग्रवाल (Sub Engineer Sonika Agrawal), स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी पीयूष द्विवेदी (Piyush Dwivedi, Nodal Officer of Cleanliness Survey), शहरी आजीविका मिशन के शाखा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, राजेनद्र मालवीय, कमलकांत, जगदीश पटेल, शुभम आदि पहुंच गये थे। हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और सचिव कन्हैया गुरयानी सहित संघ के अन्य सदस्यों ने भी इन बच्चों की हौसला अफजायी की।
मैदान में नुक्कड़ नाटक भी किया
नगर पालिका इटारसी और हॉकी संघ इटारसी ने खिलाडिय़ों के साथ मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर को नंबर 1 की रैंक दिलाने गांधी ग्राउंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समस्त खिलाडिय़ों को स्वच्छता एप डाउनलोड कर एवं 1969 पर कॉल कर अपना फीडबैक और हरे डस्टबिन में गीला कचरा, नीले डस्टबिन में सूखा कचरा, काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक पदार्थ, पीले डस्टबिन में बायो मेडिकल वेस्ट रखने के लिए समस्त खिलाडिय़ों को जागरूक किया और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए फीडबैक जरूर देने की अपील की। स्वच्छता शपथ के साथ वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने मैदान की दीवारों पर चित्रकारी की। इस अवसर पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने भी चित्र बनाये। उन्होंने मैदान में बच्चों के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया और अच्छे चित्रों की सराहना करके बच्चों को स्वच्छता में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।