- सराफा चौक निवासी जैन परिवार के चौके में हुये आहार
- महाराज जी के आगमन से जैन समाज मे उत्सव का माहौल
नर्मदापुरम। नगर में जैन मुनि श्री निर्णय सागर के आगमन से समाज में उत्सव का माहौल बना हुआ है। बुधवार को मंदिर दर्शन के बाद आहार विधि लेकर आहार के लिए निकले।
शासकीय अधिवक्ता दीपक जैन के निवास पर लगाये गए चौके में मुनिश्री का आगमन हुआ और समस्त सामाजिक बंधुओं को उन्हें आहार देने का सौभाग्य प्राप्त हुया। चर्चा में रोहन जैन ने बताया कि मुनिश्री को आहार देने से महान पुण्य का अर्जन होता है। नवधा भक्ति और सात गुणों के साथ आहार दान दिया जाता है। सोला के कपड़े पहन कर पूरी शुद्धि के साथ भोजन तैयार किया जाता है जिसके लिए सुबह जल्दी तैयारियां शुरू हो जाती है, साथ ही आहार देने से पूर्व बहुत सारे नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
आहार देने वालों में श्रीमती मीना जैन, प्रज्ञा जैन, सरोज जैन, स्वयंप्रभा जैन, अनिता जैन (रस्सी वाले) अनिता जैन, अंजलि जैन, विमला जैन, प्रशांत जैन, अभिषेक जैन, अपूर्व जैन, ईशा जैन, वरिष्ठों में प्रभाकर जैन, डॉ राजेन्द्र जैन, वरुण जैन, नीरज जैन, आदित्य जैन आदि शामिल थे।