युवा कांग्रेसियों ने जलाया मुरलीधर राव का पुतला

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज युवा कांग्रेस (youth congress) के विधानसभा अध्यक्ष शशांक गोल्डी बैस (Assembly Speaker Shashank Goldie Bais) के नेतृत्व में संगठन ने जयस्तंभ चौक पर मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राह्मण और वैश्यों के विषय में दिये अमर्यादित बयान के विरोध में उनका पुतला दहन किया।
इस अवसर पर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन भोला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव संजय मेहरा, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष मयंक चौरे, पिंकी शर्मा, गजानन तिवारी, पक्कू खान, रामशंकर सोनकर, अर्चित नामदेव, फरहान खान, प्रणय मिश्रा, ऐश्वर्य चौरे, शुुभम चौधरी, अर्पित पटेल, शुभम सेन, शिव मालवीय, रजत कनोजिया, नमन पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!