प्रदेश में 4 सितंबर से खुलेंगे संग्रहालय और स्मारक

Post by: Poonam Soni

भोपाल। कोरोना महामारी Corona Mahamari के चलते कई महीनों से बंद स्मारक Memorial और संग्रहालय museum आज खोले जाएगें। राज्य शासन ने प्रदेश में स्थित सभी संग्रहालय museumऔर राज्य संरक्षित स्मारकों को 4 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है। दर्शकों के लिये दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक नये कलेवर के साथ खुल रहा है। 50 से अधिक दर्शकों के लिए अनुमति नहीं होगी। दर्शकों को जारी होने वाला प्रवेश टिकिट एक घंटा अवधि के लिए मान्य होगा। आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय शिवशेखर शुक्ला Museum Shivasekhar Shukla ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण 17 मार्च 2020 से सभी संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। शुक्ला ने कहा कि उक्त स्थानों पर भारत और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा एक सितम्बर 2020 को अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स Guidelines जारी की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!