संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा 22 से

Post by: Rohit Nage

Musical from Shri Shiv Mahapuran Katha 22
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। बंजारी माई रविशंकर नगर आदमगढ़ में 22 दिसंबर से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

इस कथा में वृंदावन धाम से पधार रहे पं. राजेश शास्री द्वारा अपने मुखारबिंद से भगवान भोलेनाथ की महिमा बखान करेंगे। आयोजकों के अनुसार कथा 22 दिसंबर से शुरू होगी। कथा के साथ ही प्रतिदिन रूद्राभिषेक भी किया जाएगा। रविवार 29 दिसंबर को पूर्णाहूति के साथ कथा समापन होगा।

error: Content is protected !!