मुस्लिम युवाओं ने नबी ए पाक के पैदाइश पर अस्पताल को व्हीलचेयर दी

मुस्लिम युवाओं ने नबी ए पाक के पैदाइश पर अस्पताल को व्हीलचेयर दी

इटारसी। मस्जिद हुदा नयायार्ड (Masjid Huda Nayard) के मुस्लिम युवाओं ने आज शासकीय चिकित्सालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में व्हीलचेयर (Wheelchair) प्रदान की। मस्जिद हुदा के आलिम नादिर रजा (Nadir Raza) ने बताया कि हमारे नबी ए पाक के पैदाइश का महीना शुरू हो गया है। उनकी पैदाइश का जश्न 28 सितंबर को मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नबी ए पाक ने संदेश दिया कि जरूरतमंद लोगों की मदद करते चलो। इसी से प्रेरित होकर मस्जिद हुदा नया यार्ड के मुस्लिम युवाओं ने आज शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी (Dr. Rakesh Chaudhary), डॉ. जैफ जकारिया (Dr. Jeff Zakaria) व समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani) की उपस्थिति में व्हीलचेयर प्रदान की। इस अवसर पर रफीक खान, नजीब अली, साबिर अली, अशरफ अली, सलमान खान, शेख फारुख, नदीम खान, अरबाज खान, शेख यूनुस, शेख अजीज, इमरान खान, शेख तौसीफ उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: