इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं गणित विभाग के तत्वावधान में मेरी मातृभाषा मेरा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रसिद्ध तमिल कवि, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार एवं समाज सुधारक सुबमण्यम भारती की जयंती पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने मातृृभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मातृभाषा में हस्ताक्षर करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मां एवं मातृभूूमि का स्थान स्वर्ग से भी बढ़कर है। गणित विभागाध्यक्ष डॉ.रश्मि तिवारी ने कहा कि मातृभाषा में हस्ताक्षर करना एवं मातृभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग हमारे स्वाभिमान एवं अस्मिता को दर्शाता है। कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.पीके अग्रवाल ने कहा कि जिसके हृदय में मातृभाषा के प्रति ममता पैदा नहीं हुई है, उसे ज्ञानियों की श्रेणी में नहीं गिना जा सकता।
योग शिक्षक राकेश चौहान ने इस अभियान में विद्यार्थियों को जोडऩे हेतु विशेष प्रयास किया। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर किये। शैक्षणिक स्टाफ में डॉ.सुसन मनोहर, डॉ.एमव्ही कनकराज, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ.आशुतोष मालवीय, डॉ.बस्सा सत्यनारायण, डॉ. मुकेश जोठे, डॉ.दिनेश कुमार, श्रीमती मीरा यादव आदि ने उपस्थित होकर अपने हस्ताक्षर किये।