नाबार्ड द्वारा जिला स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

नाबार्ड द्वारा जिला स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बनखेड़ी। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) नाबार्ड द्वारा बनखेड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र (Agricultural Science Center) में जिला स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम (District Level Farmer Awareness Program) संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड की उप महाप्रबंधक चिंचु खान (Deputy General Manager Chinchu Khan), नाबार्ड के डीडीएम नरेश तिजारे (DDM Naresh Tijare of NABARD) न्यास प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह (Trust Manager Dharmendra Singh),सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक अर्चना गुजरे (Central Bank Branch Manager Archana Gujar), ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक कदम सिंह,  कृषि विज्ञान केंद्र प्रबंधक बृजेश नामदेव लवलेश चौरसिया सामाजिक संस्था युक्ति से संजय तिवारी ,की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीएम नरेश तिजारे द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से बैंक द्वारा किसानों को कैसे लाभ प्राप्त हो विस्तार के साथ बताई। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र प्रबंधक बृजेश नामदेव द्वारा किसानों को विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित कार्यों के बारे में विस्तार से बताया कार्यों के साथ-साथ श्री नामदेव ने किसानों को रवि की फसल के बारे में खाद बीज उपचार फसल में होने वाले रोग की रोकथाम के उपाय उन्होंने फसलों को कब और कितना रासायनिक खाद देना है कीटनाशकों दवाओं का प्रयोग कैसे करना है इन सब बातों को किसानों के साथ साझा की उन्होंने किसानों से संवाद भी किया उन्होंने अनभिज्ञता के कारण जानकारी ना होने से होने वाले दुष्परिणामों से भी किसानों को विस्तार के साथ अवगत कराया। सत्र के प्रथम दौर में ही पशु चिकित्सक नागेंद्र पाटिल ने पशुओं के बारे में किसानों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने पशुओं में फैलने वाले रोगों के बारे में भी बताया उन्होंने दुधारू पशुओं के गर्भाधान एवं पशुओं के खान पान के बारे में जानकारी दी।

सेंट्रल बैंक की शाखा प्रबंधक अर्चना गुजरे द्वारा बैंक संबंधी केसीसी की जानकारी दी गई। वही ग्रामीण बैंक प्रबंधक कदम सिंह द्वारा किसानों को बीमा की जानकारी दी गई। सभी विभाग प्रमुखों द्वारा जानकारी देने के उपरांत द्वितीय सत्र में किसानों के बीच 10 समूह बनाकर किसानों से नाबार्ड की उप प्रबंधक महोदय डीडीएम एवं कृषि विज्ञान केंद्र प्रबंधक बृजेश नामदेव द्वारा प्रश्नोत्तरी अंतर्गत प्रश्न पूछे गए जिनका सभी समूहों द्वारा संतुष्टि पूर्ण उत्तर दिया गया अंत में सभी समूहों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वोदय संस्था सचिव जितेंद्र शर्मा व किसान क्लब के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य गण मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन हरि गोपाल आम्रवंशी सीईओ रमेश रावत चेयरमैन देवेंद्र यादव धेनूका डेयरी फार्म से राजेश रघुवंशी फूल सिंह कतिया, भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास से राहुल मांझी उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के बाद नाबार्ड की उप प्रबंधक चिंचू खान डीडीएम नरेश तिजारे सर्वोदय संस्था से धर्मेंद्र शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित गौशाला एवं अन्य कार्यों का अवलोकन किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!