नपा ने की आवारा मवेशी पकड़वाने की तैयारी

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। शहर की सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशियों cattle को अब नगर पालिका Nagarpalika ठेके पर देकर पकड़वाएगी। इसके लिए जल्द ही नपा टेंडर Napa tender निकालने वाली है। टेंडर की शर्त यह रहेगी कि जो भी दल इन मवेशियों को पकड़ेगा, उनको दूर जंगलों में छोड़कर आएगा।
पता चला है कि नगर पालिका का राजस्व विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। टेंडर के लिए सारी तैयारी हो चुकी है, नवागत सीएमओ की स्वीकृति और हस्ताक्षर होने शेष हैं। टेंडर की शर्त के मुताबिक जो भी ठेका लेगा, अपने साथ चार कर्मचारी रखने होंगे और पांच से छह मवेशी प्रतिदिन पकडऩा होगा। इसके साथ ही जो मवेशी पकड़े जाएंगे उनको दूर सीहोर जिले में बुदनी के जंगल और बैतूल जिले में सुखतवा के आगे जंगल में सड़क से काफी भीतर छोड़कर अपना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!