कथक नृत्य पर नैनिका घोष ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया छात्र-छात्राओं से संवाद

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। स्पिक मैके संस्था नर्मदापुरम (Spic Macay Institution Narmadapuram) द्वारा छात्र छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian Classical Music) व नृत्य से परिचित कराने के उद्देश्य से निरंतर कार्यक्रम किये जाते हैं। संस्था के जिला समन्वयक सुनील वाजपेयी (Sunil Vajpayee) ने बताया कि 02 से 07 सितंबर तक इटारसी नगर (Itarsi Nagar) के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

आज लखनऊ घराने (Lucknow Gharana) की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं पं बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj) की शिष्या नयनिका घोष (Nayanika Ghosh) ने छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह (Chhatrapati Shivaji Maharaj Auditorium), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (Saraswati Shishu Vidya Mandir) एसबीआई (SBI) के पास आर्यनगर, इटारसी में मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य की महान विधा कथक के बारे में छात्र छात्राओं से संवाद किया गया। उन्होंने महिषासुर मर्दिनी (Mahishasur Mardini), श्री कृष्ण लीला (Shri Krishna Leela) सहित अन्य मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये। साथ ही छात्र छात्राओं को कथक विधा का परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि नैनिका घोष एक अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार हैं तथा नई दिल्ली (New Delhi) स्थित निनाद फाउंडेशन (Ninad Foundation) की संस्थापक निदेशक हैं। यह संस्था भारतीय शास्त्रीय नृत्य के व्यापक प्रसार और प्रदर्शन कर माध्यम से संरक्षण और बढ़ावा देने के लिये समर्पित है।

कार्यक्रम में अभिषेक तिवारी उपाध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, प्रताप सिंह राजपूत प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, नर्मदाप्रसाद मालवीय, रजनीगंधा साहू, शिव कुमारी पटेल, मंजू साहू, पुष्पलता पराशर, संजना टिकारिया, आशा यादव, नंदिनी मोरी, मीनाक्षी बिस्वास, शिवानी डोंगरे, वीरेंद्र सराठे, चंद्रशेखर मिश्रा सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें, अभिभावक एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!