इटारसी। स्पिक मैके चेप्टर इटारसी द्वारा जीनियस प्लानेट स्कूल में दिल्ली ने आई पं. बिरजू महाराज की शिष्या कथक नृत्यांगना सुश्री नैनिका घोष ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आगाज परम्परागत सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन से किया।
आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। नैनिका घोष ने विद्यार्थियों को कथक की मुद्राओं का, रसों का ज्ञान दिया, साथ ही बच्चों को कथक नृत्य की बारीकी और खूबसूरती से परिचय कराया।
बच्चों को नृत्य में बनाई जाने वाली अलग-अलग मुद्रायें सिखाईं। अर्धनारीश्वर, तीन तोड़ों पर पक्षियों और जानवर की चाल परमेलु, थूरंग और झिझकदु को प्रदर्शित किया, साथ ही पं. बिरजू महाराज द्वारा गाये कृष्ण भजन और तोड़ों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्पिक मैके के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, समन्वयक सुनील बाजपेई, सज्जन लोहिया, स्कूल के अभिभावक एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।