काॅलेज में ईको क्लब के अंतर्गत नम भूमि दिवस का आयोजन

काॅलेज में ईको क्लब के अंतर्गत नम भूमि दिवस का आयोजन

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College, Hoshangabad) में वनस्पतिशास्त्र विभाग (Botany department) के तत्वाधान में ईको क्लब (ECO Club) के अंतर्गत नम भूमि दिवस (Nam Bhoomi Divas) का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एस.सी.हर्णे (College Principal Dr. Sc harne) ने अपने उद्बोधन में नम भूमि की उपयोगिता एवं संरक्षण पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में निम्न छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किये। जिसमें प्रथम निकिता गौर, द्वितीय प्रज्ञा दुबे, तृतीय गिरीष आश्वन रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा ठाकुर विभागध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने किया। कार्यक्रम में डाॅ.राजेश दीवान एवं डाॅ.महेन्द्र चौधरी डाॅ.शैलू सिंह, एन.के.बछले, दीपा पालीवाल, डाॅ.संध्या गौर, अलका नागले एवं वनस्पतिशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र के सभी छात्र-छात्राए सम्मिलित हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!