इटारसी। जिला फुटबाल संघ नर्मदापुरम से सब जूनियर बालक अंडर 15 नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के लिए नमन चौधरी तथा कोच में सुमित कनौजिया का नेशनल टीम में चयन हुआ है। मध्य प्रदेश के सचिव अमित देव रंजन के निर्देशानुसार 9 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2003 तक सिवनी छपारा में 35 सदस्यों का कैंप आयोजन किया गया था।
23 सितंबर को अंडर 15 बालक वर्ग की 22 सदस्य टीम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुई। नेशनल मैच का आयोजन आंध्र प्रदेश में 26 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। मध्य प्रदेश की चयन समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से 22 खिलाडिय़ों का चयन किया जिसमें न्यूयार्ड, इटारसी के नमन चौधरी को मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही मध्य प्रदेश टीम को खिलाने हेतु पचमढ़ी के सुमित कनौजिया को मुख्य कोच का प्रभार दिया।
जबलपुर से इटारसी टीम ट्रेन द्वारा पहुंचने पर नमन चौधरी, कोच सुमित कनौजिया के साथ पूरी टीम का स्वागत फूल मालाओं द्वारा किया गया। दोनों के चयन पर पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जीके श्रीवास्तव, सचिव अमित देव रंजन एवं नर्मदापुरम जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, सचिव दीपक परदेसी, संरक्षक गुड्डन पांडे, सत्यम अग्रवाल, कपिल फौजदार, अश्विनी मालवीय, प्रीतम तिवारी, चिन्ना राव, भूषण कनौजिया, जीतेंद्र रैकवार, अक्षत तिवारी, रोहित रैकवार, मितेश, अंकुश मसीह, रविंद्र चौधरी ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की।