इटारसी। भैंस चोरी मामले में ग्राम कुकड़ी के इरशाद खान के खिलाफ पथरोटा थाने में मामला दर्ज हुआ है। चोरी गई दो भैंसों की कीमत 90 हजार रुपए बतायी गई है। फरियादी ग्राम ढाबाकलॉ का रहने वाला है और घटना 6 मार्च की बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम ढाबाकलॉ थाना डोलरिया ने पुलिस थाना पथरोटा में शिकायत दर्ज करायी है कि ग्राम कुकड़ी निवासी इरशाद खान पिता जब्बार खान 24 वर्ष ने उसकी दो भैंस चोरी कर ली है।
भैसों की कीमत 90 हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।