इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में आज एक दिवसीय मतदान मतदाता जागरूकता शिविर में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं के नाम जोड़े गये।
शिविर में भरगदा, रैसलपाठा, पीपरपुरा,बंदी, पुरानी बंदी, सुखतवा, सिलवानी के बीएलओ ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके उन विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े, जिनके नाम नहीं जुड़े हैं। विद्यार्थियों से आवेदन जमा करवाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता राजपूत ने वोटर आईडी एवं शिविर के महत्व को समझाया। इस अवसर पर प्रभारी श्रीमती कामधेनु पटोदिया, डॉ सतीश ठाकरे, श्रीमती संध्या उपाध्याय, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।