भोपाल मंडल से गुजरेगी नांदेड़-दिल्ली सफदरजंग-नांदेड़ एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

भोपाल मंडल से गुजरेगी नांदेड़-दिल्ली सफदरजंग-नांदेड़ एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

इटारसी। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से नांदेड़-दिल्ली सफदरजंग-नांदेड़ के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 07677 नांदेड़-दिल्ली सफदरजंग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी 2023 को नांदेड़ स्टेशन से 09.00 बजे प्रस्थान कर, 22.40 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन 00.10 बजे रानी कमलापति, 02.25 बजे बीना, 04.45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई और 12 15 बजे दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07678 दिल्ली सफदरजंग-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2023 को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, 08.00 बजे बीना, 10.40 बजे रानी कमलापति, 12.10 बजे इटारसी और तीसरे दिन 03.30 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी पूर्णा, परभनी, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: