नपा कर्मचारी कर रहे वैक्सीन के लिए पंजीयन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका के कर्मचारी अब वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए पंजीयन का काम संभाल रहे हैं। आज से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर के पास पंजीयन के लिए तीन काउंटर बनाकर 18 प्लस आयु वालों का पंजीयन कार्य किया जा रहा है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने आज पंजीयन काउंटर की व्यवस्था करायी और निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष आयु वालों का अब ऑन लाइन पंजीयन बंद कर दिया गया है। लगातार भीड़ को देखते हुए अब कन्या शाला में तीन काउंटर बनाये गये हैं, जहां सुबह 9 से 11 बजे तक इस वर्ग के लोगों का एक दिन पूर्व पंजीयन किया जा रहा है। जो लोग इन काउंटर पर पंजीयन करा रहे हैं, उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर उनको आगामी तिथि पर वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाएगा। बिना पंजीयन किसी का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन पूर्व की तरह ऑन स्पाट पंजीयन के माध्यम से किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!