इटारसी। नई गरीबी लाइन के रेलवे अंडरब्रिज के नीचे नगर पालिका का एक कर्मचारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक़ पर गिरने से उसके सिर में पीछे की तरफ गंभीर चोट आयी है। सिर फटने पर उसे सरकारी अस्पताल में चार टांके लगे हैं, उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया है।
नगर पालिका के गैराज में कार्यरत कर्मचारी दिनेश ठाकुर वन विभाग के आफिस के सामने एक झुग्गी बनाकर रहता है, पहले वह नगर पालिका के स्वच्छता विभाग में मुकद्दम था। वर्तमान में गैराज में उसकी ड्यूटी थी। वह रेलवे अंडरब्रिज के पास कैसे पहुंचा यह अभी पता नहीं चल सका है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आटोरिक्शा में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना मिलने पर वार्ड 12 के पार्षद मनजीत कलोसिया तत्काल मौके पर पहुंचे, तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था। सूचना मिलने पर स्वच्छता सभापति राकेश जाधव भी मिलने अस्पताल पहुंचे और इलाज की जानकारी ली। सूचना मिलने पर कुछ मुकद्दम भी अस्पताल पहुंचे हैं।