इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में आम जनता की भागीदारी बढ़ाकर इटारसी की रैंकिंग को और बेहतर करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने ऑनलाइन सर्वे फीड बैक फॉर्म को भराना शुरू किया है। इसके लिए नपा ने एक अधिकृत लिंक https://vfcity-prod.sbmurban.org/ भी जारी की है जिसके माध्यम से जनता शहर हित में फीड बैक फॉर्म भरकर अपना फीडबैक दे सकती है।
फीडबैक फॉर्म की लिंक को लेकर शहर में जनता के बीच एक डर भी बना हुआ क्योंकि इसमें ओटीपी मांगा जा रहा है। इस डर को दूर करने के लिए नपा ऑनलाइन लिंक का व्यापक प्रचार प्रसार भी कर रही हुआ। सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि ऑनलाइन फीड बैक फॉर्म के लिए जो लिंक दी जा रही है, उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। उसमे आम जनता बिना डरे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना फीड बैक दे सकती है, इससे इटारसी शहर की रैंकिंग सुधारने में काफी मदद मिलेगी। अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर दिलाने में आपका फीडबैक बहुत काम आयेगा। केवल तीन दिन का समय शेष है और आमजन को इसमें रुचि लेकर केवल दो मिनट का समय देना है और अपने शहर को सम्मान दिलाना है।