लीज डीड का नवीनीकरण करा लें दुकानदार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका के राजस्व विभाग ने शहर में नगर पालिका के आधिपत्य की दुकानों में व्यापार कर रहे दुकानदारों से लीज डीड का नवीनकरण कराने को कहा है। नपा के राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नपा के आधिपत्य की दुकानों की लीज डीड खत्म हो गयी है और दुकानदारों को इसका नवीनीकरण कराना होगा।
सहायक राजस्व अधिकारी विकास वाघमारे (Assistant Revenue Officer Vikas Waghmare) ने बताया कि प्रशासक और एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) तथा सीएमओ हेेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) के निर्देश पर शहर के ऐसे दुकानदारों को नोटिस(Notice) जारी किये जा रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि लीज डीड (Lease deed) खत्म हो गयी है और उसका नवीनीकरण कराने के लिए उनको नगर पालिका (Nagarpalika) में बकाया कर का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि यह बहुत जरूरी है। बता दें कि शहर में नगर पालिका के आधिपत्य की ऐसी करीब चौदह सौ दुकानें हैं जिनकी लीज डीड खत्म हो गयी है और उनको नवीनीकरण कराना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!