नपा ने लगाया रैन बसेरा में शिविर, निराश्रित 35 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Post by: Rohit Nage

NAPA organized camp in night shelter, health checkup of 35 destitute people was done

नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा संचालित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से रैन बसेरा में रुके हुए लोगों के लिए एक दिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला अस्पताल के डॉ. शुभम सरकार और उनकी टीम द्वारा 35 निराश्रित लोगों का स्वास्थ्य चैकअप किया गया।

सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के सहयोग से बस स्टेंड स्थित रैन बसेरे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 35 से अधिक व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच गया।

सर्दी जुकाम सहित शीतकाल में होने वाली बीमारी से बचाव के लिए दवाएं उपलब्ध कराई गईं। गंभीर मरीज मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजने की योजना थी। लेकिन कोई गंभीर मरीज नहीं मिला। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि आश्रय स्थल पर रुके हुए नागरिकों की सुविधा हेतु एक दिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिला अस्पताल के डाक्टर्स और टीम द्वारा स्वास्थ्य चैकअप किया गया है।

error: Content is protected !!