नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत रात्रि में शिविर का आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को रात्रि में सेठानीघाट पर लगाए शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी गई उनका समाधान किया गया।
शिविर प्रभारी जयंत यादव ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन नगर के सभी वार्डों में दिनांक वार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रात्रि में सेठानीघाट पर रात्रि कालीन शिविर लगाया गया था जहां नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।
श्री यादव ने बताया कि रात्रि कालीन शिविर का निरीक्षण मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर प्रभारी एवं नपा के कर्मचारियों को नागरिकों की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आकर नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।