पुलिस कॉलोनी में नपाध्यक्ष ने किया पौधरोपण, समस्याएं सुनी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा अगले सप्ताह विधायक के साथ लगाएंगे 51 पौधे

इटारसी। मप्र शासन (MP Government) के मेरी माटी मेरा देश अभियान (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) के तहत एमजीएम कॉलेज (MGM College) के पास मौजूद पुलिस आवासीय कॉलोनी (Police Residential Colony) में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पहुंचकर पुलिस के साथ यहां एकादशी पर आंवला व अशोक के पेड़ लगाए। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी रितु मेहरा (Ritu Mehra), वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास (Amit Vishwas) सहित बडी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद थे।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने कॉलोनी की साफ सफाई व रखरखाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छी-अच्छी प्राइवेट कॉलोनी इस तरह सुंदर नहीं दिखती। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां कहा कि कॉलोनी में एक सप्ताह के अंदर ही वे मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के आतिथ्य में यहां 51 पेड ट्री गार्ड के साथ लगाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष का स्वागत पुलिसकॉलोनी निवासियों ने ढोल बजाकर, लाडली लक्ष्मी बिटिया ने आरती उतारकर व पुष्प माला पहनाकर किया।

समस्या हल करने का आश्वासन कॉलोनी के निवासी सुधीर सिंह चौहान, गुलशन सोनी, रविंद्र उइके, राहुल कुमार, राजू जाट, हरीश दिगरसे, जय पाथे, सुनील चौधरी, प्रदीप चौधरी, अविनाश कुमार, संगीत राजपूत, केके यादव एवं समस्त जिला पुलिस बल एवं जीआरपी स्टॉफ ने नपाध्यक्ष श्री चौरे को बताया कि कॉलोनी के रखरखाव के लिए एक समिति बनी है। जिसमें 30 से 35 हजार रुपये हर माह जमा होता है, लेकिन यह सारा पैसा स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल में चला जाता है इसलिए कॉलोनी में स्ट्रीट लाइन नगरपालिका से जलवाएं, वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मी कॉलोनी में सफाई के लिए उपलब्ध कराएं और कचरा गाड़ी जो आती है वह सुबह 9 बजे तक पहुंच जाए।

रविंद्र उइके ने कहा कि अभी ज्यादातर स्टाफ सुबह 10 बजे तक थाने चला जाता है और गाडी 11 बजे आती है, जिससे कचरा नहीं डाल पाते। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। सीएमओ ने भी समस्याओं का समझकर उन्हें हल करने का वादा किया। 6 फीट ऊंचाई के लगाए जाएंगे ट्री गार्ड नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस वर्ष से 6 फीट ऊंचाई के ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मवेशी अभी पहले बन रहे ट्री गार्ड में पेड बड़े होने पर ऊपर से उन्हें नुकसान पहुंचा देती थीं, इसलिए अधिक ऊंचाई के ट्री गार्ड इस वर्ष बनवा रहे हैं। जिससे मवेशियों की पहुंच से पेड दूर रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!