नगरपालिका अध्यक्ष ने किया फिट इटारसी वीक का शुभारंभ
इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) ने आज भरी ठंड में फिट इटारसी वीक 2022 का शुभारंभ खेडा स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल से किया। वे यहां विशेष रूप से उन युवाओं से मिले जो भारतीय सेना में अग्निवीर (Agniveer in Indian Army) बनकर शामिल होना चाहते हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने युवाओं के साथ 400 मीटर के ट्रैक पर दौड भी लगाई और इसके यहां लगी ओपन जिम में एक्ससाइज भी की। शहर के प्रथम नागरिक को अपने बीच पाकर युवा काफी उत्साहित नजर आए। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने मैं फिट तो इटारसी फिट का स्लोगन भी दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ, मैं फिट तो इटारसी फिट
यह दिनभर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। फिट इटारसी वीक के शुभारंभ के दौरान भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, शुभम गौर, भाजपा नेता राजू बैस, नगर महामंत्री राहुल चौरे, अधिवक्ता आशीष मालवीय, बल्लू ठाकुर, भाजपा पुरानी इटारसी उपाध्यक्ष विरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार बसंत चौहान, रौनक मालवीय, शुभम पटेल, श्रेयांक तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
अग्निवीर की ट्रेनिंग कर रहे युवाओं के साथ लगाई दौड –
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) सहित सभी उपस्थितजनों ने अग्निवीर की ट्रेनिंग कर रहे युवाओं के साथ दौड लगाई और एक्ससाइज भी की। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने यहां कमांडो फिजिकल एकेडमी में चला रहे विशाल नायक के साथ ट्रेनिंग ले रहे युवाओं से संवाद किया।
नपाध्यक्ष ने ट्रेनिंग ले रहीं गर्ल्स स्टूडेंटस की सराहना की और उनके अभिभावकों का धन्यवाद प्रेषित किया वे बच्चियों के सपने को पूरा करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह यहां खालसा फिजिकल अकादमी संचालित कर रहे मंजीत सिंह से भी चर्चा और उनका हौंसला बढाया।
कल सुबह 7 बजे अटल पार्क में योग व मॉर्निंग वाक होगा
फिट इटारसी वीक 2022 के तहत आज अटल पार्क में योग व मॉर्निंग वॉक नगरपालिका अध्यक्ष व साथी करेंगे। योग के लिए अटल पार्क में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। शहर के समस्त योग प्रशिक्षकों से नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने निवेदन किया है कि वे इसमें शामिल हों और अपने साथ योग करने वाले साथियों को भी लेकर आएं।
इसलिए शुरु किया अभियान:
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने युवाओं से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। सुबह सैर को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। कहा कि हम सभी को मिलकर फिट इंडिया वीक 2022 में पूरी उर्जा के साथ शामिल होना चाहिए। हमें चाहिए कि हम अच्छे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इटारसी अग्रणी शहरों में शुमार होने का संकल्प लें।
इस तरह फिट इटारसी वीक के हैं कार्यक्रम:
17 दिसंबर, शनिवार, अटल पार्क में योग और वॉक कर रहे नागरिकों से साथ साथ वॉक एवं संवाद।
18, दिसंबर रविवार , संघ की शाखा लगाना व अन्य कार्यक्रम।
19 दिसंबर, सोमवार , खेडा खेल प्रशाल में फुटबॉल मैच।
20 दिसंबर, मंगलवार , न्यास कालोनी सत रास्ता और प्रकाश पार्क में वॉक एवं संवाद।
21 दिसंबर, बुधवार , भगत सिंह नगर में योग और वॉक एवं स्थानीय मुद्दों पर संवाद।
समापन 22 दिसंबर, गुरुवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मैराथन के साथ, श्रीमंत राजमाता विजियाराजे सिंधिया स्टेडियम, इटारसी में समापन।